2 करोड़ रुपये की दवाईयों व लाखों की मशीनरी के साथ 10 लोग गिरफ्तार

Spread the love

नकली दवाईयों की फैक्ट्री का भंडाफोड

 
काशीपुर। नकली दवाईयों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 2 करोड़ रुपये की दवाईयों व 50 लाख की मशीनरी के साथ कुंडा थाना पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के
आदेशानुसार एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ काशीपुर के नेतृत्व में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के क्रम में थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति व मादक पदार्थ एवं अवैध धनराशि की तलाश के क्रम में कई टीमें थाना क्षेत्र में सुरागरसी में रवाना थी। इसी दौरान पुलिस टीम के कां. नीरज बिष्ट तथा देवेन्द्र बिष्ट को सूचना मिली कि नैनी फैक्ट्री के पीछे बाबरखेड़ा ;शाहगंजद्ध में एक घर में कुछ अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है। जहाँ से समय-समय पर छोटे लोडिंग वाहनों में सम्भवतः अवैध शराब इसी घर से बनकर स्पलाई हो रही है। इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया एवं इस संदिग्ध घर से जानकारी की गयी तो पता लगा कि यहाँ पर नकली दवाईयों की फैक्ट्री चल रही है। इस पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक उधम सिंह नगर सुधीर कुमार को तत्काल सूचना देकर मौके पर
बुलवाया गया एवं सावधानी एवं सतर्कता से सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में उक्त घर पर दबिश दी गई तो यहां पर 10 व्यक्ति उपस्थित मिले। जिनमें से विपिन कुमार पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी मौहम्मदपुर जट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम सुल्तानगढ़, थाना कुण्डा, जनपद-उधम सिंह
नगर ने बताया कि यह फैक्ट्री उसने लगायी है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार से नकली दवाई की फैक्ट्री चलाने पर जेल गया था। यहाँ पर उसने यह फैक्ट्री करीब 1 महीना पहले लगायी है। मौके पर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट भी उपस्थित थीं। तत्पश्चात पुलिस टीम की देखरेख में दोनों वरिष्ठ औषधि निरीक्षकों द्वारा मौके पर मिली सभी दवाईयों, कच्ची सामग्री को नियमानुसार कब्जे में लिया गया। चूंकि मौके पर जो मशीने लगी हैं वो काफी भारी थीं। अतः उनको इसी मकान में रखकर मकान को सील किया गया। इसके पश्चात थाना कुंडा में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा सभी अभियुक्तगण के विरु( एफआईआर सं.32/2022 धारा 17,18,18 सीऔषधि एवं सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 व 420,120बी, 274, 275, 276, 468
आईपीसी व 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट व 63 कापी राइट एक्ट पंजीकृत कराया गया। टीम में सीओ काशीपुर वीर सिंह, थानाध्यक्ष कुंडा प्रदीप नेगी, एसआई पूरण सिंह तोमर, मनोहर चन्द, अमित शर्मा, कां. नीरज बिष्ट, देवेन्द्र बिष्ट, सुमित कुमार, मनोज बोरा, नीरज नेग, जितेन्द्र चैहान, नरेश चैहान,
चालक विनोद कम्बोज, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार, जनपद उधम सिंह नगर तथा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, जनपद नैनीताल शामिल थे।
पुलिस ने बरामद किया माल
14 पेटी यूरिमैक्स डी, 10 रैपर के कट्टे सिपला कम्पनी, 10 कट्टे डाई बेसिस, 6 कट्टे मेड स्टार्च, 02 कट्टे माईक्रो क्रिस्टलाईन सैल्यूकोज, 04 कट्टे मैग्नीशियम स्टरिट, 02 प्लास्टिक की थैली यूरीमैक्स डी की, खुली गोलियां 65 किग्रा,दृ एक थैली मोनोसैफ 16 किग्रा, दृदो थैली वाईक्लैव 25 की खुली गोलियां 51 किग्रा, एक थैली टैल्मा 40 व 03 अन्य कट्टे 1.5 किग्रा, 06 दवाईयां बनाने की बड़ी बड़ी मशीने, 09 प्लास्टिक की थैली दवाई बनाने के औजार, 03 थैली दवाईयों का पिसा हुआ पाउडर- लगभग 90 किग्रा, प्रिन्टेड फाॅयल -02 पुलिन्दे, 15 होण्डा अमेज कार यूके 08 एवाई 8504 एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने बताया कि बरामद दवाईयों का बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये व फैक्ट्री में लगी हुयी मशीनरी का मूल्य करीब 50 लाख रूपये कुल मूल्य 02 करोड़ 50 लाख रुपये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello