2 लाख 59 हजार 3 सौ चालीस परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा

Spread the love

रामनगर उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 को राज्य स्तरीय केन्द्र निर्धारण की बैठक उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में आर0के0 कुँवर, सभापति/ निदेशक, मा०शि० उत्तराखण्ड को अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डॉ० नीता तिवारी, सचिव, उ0वि०शि०प० द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाए एवं सूचना परिषद् कार्यालय को प्रेषित कर दें। परीक्षा केन्द्रों की सूची सभी जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जनपद अपने-अपने केन्द्रों की भली भांति जाँच कर लें। परिषदीय परीक्षा 2023 हेतु 40 एकल व 1210 मिश्रित कुल 1250 परीक्षा केन्द्रों पर कुल परीक्षार्थी 2,59,340 जिसमें हाईस्कूल के 1,32,104 तथा इण्टरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। जनपद हरिद्वार में सबसे अधिक 48,322 तथा चम्पावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें। जनपद टिहरी में सबसे अधिक 145 तथा जनपद चम्पावत में सबसे कम 38 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रदेश में 198 संवेदनशील तथा 15 अतिसंवेदनशील केन्द्र बनाये गये है। स्वकेन्द्र परीक्षा प्रणाली के अन्तर्गत 80 नवीन परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। विगत वर्ष 2022 को तुलना में वर्ष 2023 में 83 परीक्षा केन्द्र कम बनाये गये है। बैठक में समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड तथा परिषद कार्यालय से एन०सी० पाठक, अपर सचिव बी०एम०एस० रावत, अपर सचिव इन्द्रेश लोहनी, प्रशा० अधिक एवं भूपेन्द्र सिंह, प्रधान सहायक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello