नई दिल्ली। अपने चुनौतीपूर्ण और हैरतअंगेज कामों से लोगों का दिल जीतने वाली बीएसएफ का इनदिनों सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें हर किसी को चैंक दिया है। दरअसल बीएसएफ जवानों ने पूरी जीप को 2 मिनट में खोलकर-जोड़ दिया। वीडियो बीएसएफ के एक कार्यक्रम का है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीएसएफ के जवान जीप में सवार होकर सेंट्रल स्टेज के पास पहुंचते हैं। फिर तेजी से जीप के कुछ हिस्सों को निकलाकर अलग-अलग कर देते हैं। जवान जीप से उसका इंजन, उसकी खिड़कियां, उसकी पूरी सिटिंग बॉडी को भी अलग कर देते हैं। इसके बार जवान जीप के पहियों और चेसिस को भी अलग कर देते हैं। इसके बाद बीएसएफ के जवान जीप को खोलकर जोड़ने की पूरी प्रक्रिया 2 मिनट से भी कम समय में कर डालते हैं। जवान इसी दो मिनट के भीतर जीप के सभी पुर्जे को अलग कर फिर रीअसेंबल करना शुरू करते हैं। वहीं, जवानों के कारनामे को देख गृह मंत्री अमित शाह खुशी जाहिर कर जमकर तालियां भी बजाईं। सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है।