नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के थाना अमर कॉलोनी की टीम ने करीब 2 महीने के मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सुलझा लिया है। 24 घंटे के भीतर पुलिसकर्मियों के अथक प्रयासों से बच्चे को बिना किसी नुकसान के बरामद कर लिया गया है। 10 नवंबर की शाम करीब 4रू00 बजे थाना अमर कॉलोनी में सूचना मिली कि दिल्ली के गढ़ी क्षेत्र से करीब दो माह के मासूम को अज्ञात महिला ने अगवा कर लिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच की शुरू कर दी।आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। जांच के दौरान पीड़िता ने बताया कि अपहरणकर्ता महिला ने उनसे सफदरजंग अस्पताल में मुलाकात की और खुद को जच्चा-बच्चा देखभाल के लिए काम करने वाले एनजीओ के सदस्य के रूप में पेश किया। उसने उन्हें मां और बच्चे को मुफ्त दवा और परामर्श देने का वादा किया। बाद में उसने नवजात शिशु के विकास की जांच करने के बहाने उनका पीछा किया। 9 नवंबर को आरोपी महिला उनके घर ममराज मोहल्ला, गढ़ी, दिल्ली में शिशु की जांच के लिए आई थी। 10 नवंबर को फिर से महिला उनके घर आई। उसने अपनी बातों से बच्चे की माँ को प्रेरित किया और उसे बाहर जाने के लिए बच्चे को सौंपने के लिए कहा। जब वह बच्चे को घर से बाहर ले जा रही थी तो मां ने अपनी 21 वर्षीय भतीजी को महिला के साथ जाने के लिए कहा। उसके बाद अपहरणकर्ता नीम चैक, गढ़ी आया और पीड़िता की भांजी रितु के साथ नवजात को अपनी स्विफ्ट कार में ले गया। रास्ते में अपहरणकर्ता ने रितु को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिससे वह बेहोश हो गई। बाद में अपहरणकर्ता ने रितु को यूपी के गाजियाबाद में रास्ते में फेंक दिया। जहां होश में आने के बाद उसने अपने परिवार को सूचित किया कि बच्चे का अपहरण कर लिया गया है।