कोरोना की बंदिशें कम हो गई हैं। पूरी तरह से अनलॉक होने से बाजार गुलजार हो गया है। सावन की पूर्णिमा से शुरू हुए त्योहारों की शृंखला दीपावली तक चलती रहेगी। देवोत्थान एकादशी के बाद 19 नवंबर से सहालग की भी शुरुआत होगी। नवंबर-दिसंबर दोनों माह में 12 दिन शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा। शहर में सैकड़ों शादियां संपन्न होंगी। इसमें कोरोना काल में जो शादियां टल गई थीं, उसे भी अधिकांश लोग इसी बीच करेंगे।
होटल व गेस्ट हाउस संचालकों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बनी है, इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन की बुकिंग की जा रही है। विवाह सथल के मालिको का कहना है कि अप्रैल-मई में जो शादियां टल गई थीं, उसकी भी नवंबर-दिसंबर के लिए बुकिंग की गई है। अनलॉक बना रहेगा तो अच्छा कारोबार होगा। पिछले दो साल से गेस्ट हाउस का खर्च भी नहीं निकल रहा है।