काशीपुर। श्रम प्रवर्तन विभाग व महिला बाल किशोर जनजागृति समिति ने पुलिस बल के साथ काशीपुर, बाजपुर व गदरपुर के बाजार में बाल सर्वेक्षण अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने होटल, ढाबा, परचून दुकान आदि 18 प्रतिष्ठानों में सर्वेक्षण किया। इस दौरान किसी भी प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक कार्य करते नहीं पाए गए। टीम ने गदरपुर व बाजपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिक सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण में टीम ने लगभग 20 प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की। कहीं भी बाल श्रमिक कार्य करता नहीं मिला। सर्वेक्षण कार्य में क्षेत्रीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी एचआर आर्य, समिति की अध्यक्ष ज्योति उप्रेती व पुलिस कर्मी शामिल रहे।