Aaj Ki Kiran

18 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
नगर में देहात में 18 घंटे नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर वामपंथी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओ ने पुराने एसडीम कार्यालय पर प्रदर्शन किया ।
शनिवार को वामपंथी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता पुराने एसडीम कार्यालय पर एकत्र हुए । कामरेड तिरमल सिंह के नेतृत्व में जन समस्याओ के साथ नारेबाजी करते हुए समाधान दिवस स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम धरना प्रदर्शन में बदल गया I भारतीय किसान मजदूर सभा के किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा, कि बिजली विभाग की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि ठाकुरद्वारा देहात व नगर में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। शरीफ नगर, भायपुर, दारापुर, मदारपुर आदि गांवों के निजी नलकूपों पर प्रतिदिन कम से कम 14 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाए। खराब पड़े विद्युत मीटरो को तुरंत बदल वाया जाए। निजी नलकूपो पर मीटर लगाने बंद किए जाएं। कागजात फाड़ कर मुकदमा लिखवाने की धमकी देने तथा अभद्र व्यवहार करने वाले जे ई राजेंद्र सिंह के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। मीटर रीडिंग में गड़बड़ी से जनता को निजात दिलाई जाए। जिला मुरादाबाद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, तथा किसानों की क्षति से संबंधित सूचीं में किसानों के कम से कम 40 प्रतिशत नुकसान को दर्शाया जाए। डिलारी ब्लॉक में स्वेच्छा से जमा किए हुए राशन कार्डों को राशन वितरण सूची में शामिल कर तत्काल राशन वितरण करवाया जाए। वृद्धों की रुकी हुई वृद्धा पेंशन को तत्काल उनके के खातों में भिजवाया जाए। सभी पात्र वृद्धों को वृद्धा पेंशन दिलवाई जाए। समस्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। कार्यक्रम में वामपंथी नेता कामरेड वीर सिंह, द्रगपाल सिंह, कामरेड जाबिर हुसैन मोहम्मद यासीन ,कामरेड शाकिर हुसैन कामरेड अम्मन खां ,भारत सिंह, हाजी कल्लू ,नरेश सिंह ,रमेश सिंह ,अर्जुन सिंह, मनोज कुमार, पंकज चौहान ,जगदीश सिंह पांडे, आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *