16 साल की छात्रा के गर्भवती, स्कूल का प्रिंसिपल, हॉस्टल वार्डन और एक अन्य शख्स गिरफ्तार

Spread the love


तिरुवनमलाई। तमिलनाडु के तिरुवनमलाई में 16 साल की छात्रा के गर्भवती होने की बात का खुलासा होने के बाद मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी की गिरफ्तारी पोक्सो एक्ट की तहत हुई है। गिरफ्तार होने वाले लोगों में स्कूल का प्रिंसिपल, हॉस्टल वार्डन और एक अन्य शख्स शामिल हैं। दरअसल, छात्रा तिरुवनमलाई के एक स्कूल में पढ़ती थी और थोड़े दिन पहले ही चेंगलपेट्टू जिले में स्थित अपने गांव कोवलम आई थी।घर आते ही छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की।इसकी भनक परिवार को लगी, उन्होंने फौरन छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि छात्रा 6 माह की गर्भवती है।
इसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करावा दी। पुलिस ने जैसे ही जांच शुरू की,तब पाया कि छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती है, वहीं पास में एक हरिप्रसाद नामक शख्स रहता है।उसी की वजह से छात्रा गर्भवती हुई थी!पुलिस ने हरिप्रसाद को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल और हॉस्टल वार्डन को भी अरेस्ट किया है, क्योंकि उन्हें पूरे मामले का पता था। फिर भी उन्होंने इस बारे में बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी को सूचित नहीं किया। वहीं, कुछ दिन तक इलाज चलने के बाद छात्रा ने मंगलवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
दूसरी तरफ, बिहार के गया से प्यार सेक्स और धोखा की कहानी सामने आई है।मामला गया जिला के मोहनपुर प्रखंड का है।जहां पर गांव के ही रहने वाले युवक को नाबालिग लड़की से प्यार हो गया दोनों मिलने लगे और फोन पर बातें होने लगी।कुछ दिन दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई और युवक उससे शादी करने से इनकार करने लगा।हालांकि दबाव में युवक ने लड़की के मांग में सिंदूर डालकर शादी का स्वांग रचा और इस दौरान लड़की ने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया। अब युवक लड़की को अपनाने से इनकार करने लगा।फिर लड़की ने मामले की शिकायत महिला थाने में की। पीड़िता ने अपनी शिकायत में प्यार के झांसे में फंसाकर युवक पर रेप करने का आरोप लगाया।पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello