भोपाल। 16 दिन के मासूम जुड़वा बच्चो की गला घोंटं कर बेरहमी से हत्या करने वाली हैवान बनी मॉ के खिलाफ टीटी नगर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला कायम कर बीती दोपहर कोर्ट मे पेश किया जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार कोलार तिराहा स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाली सपना धाकड़ (27) बीते शुक्रवार को सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे 16 दिन के नवजात जुड़वा बच्चों को लेकर उस समय घर से निकल गई थी, जब सारे परिवार वाले सो रहे थे। रास्ते में उसने बच्चों की गला घोंटकर हत्या की और उनके शवो को रविशंकर नगर मे खाली पड़े प्लाट पर कचने मे फेंक दिया। बच्चो के शवो को फैंकने के बाद सपना ने बच्चों के कपड़े पुराने हबीबगंज थाना परिसर में फेंक दिए। इसके बाद महिला ने टीटी नगर थाने पहुंचकर बताया कि वो बच्चों को रंगमहल के पास फुटपाथ पर रखाकर बाथरूम गई थी, तभी दोनों बच्चे गायब हो गए। पुलिस लगातार बच्चों की तलाश मे जुटी थी, लेकिन उनकी कोई जानकारी नहीं लगी। पांचवें दिन मंगलवार की सुबह महिला ने टीआई से बातचीत की और कहा कि अगर उसे हत्या के केस में नहीं फश्साया जाए तो वह बच्चों के बारे में जानकारी दे सकती है। थाना प्रभारी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कहते हुए कसम खाई, , जिसके बाद महिला ने पुलिस को साथ ले जाकर बच्चों के शवो को बरामद कराया।