1500 मीटर दौड़ में सौरभ और ऋषभ ने मारी बाजी
रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय शीतकालीन एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। भविष्य में भी उनसे खेल में बेहतर प्रदर्शन करने की अपेक्षा की गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने प्रतियोगिता को निर्विवाद एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्लॉक क्रीडा समन्वयक शेर मोहम्मद सिद्धिकी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग में बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अंडर 14 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में एपीएस के अनीष प्रथम, गौरी मेमोरियल के प्रांजल द्वितीय और अउराइका अगस्त्यमुनि के आयुष रावत तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी दौड़ में एपीएस के अनीष प्रथम, राउमावि खड़पतिया के पियूष द्वितीय और राजीव गांधी नवोदय विद्यालय मालतोली के काव्य सिंह तृतीय स्था पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में गौरी मेमोरियल के प्रांजल डिमरी प्रथम, खड़पतिया के पियूष द्वितीय और राइका बीना के विवेक तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में चिल्ड्रन एकेडमी की दिव्या जोशी प्रथम, राइका बीना की पावनी रावत द्वितीय और नागजगई की सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में राइका बीना की पावनी रावत प्रथम, बीना की ही गुंजन द्वितीय तथा राइका रतूड़ा की स्नेहा तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर 19 बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राइका बरसूड़ी के सौरभ कुमार प्रथम और ऋषभ कुमार तृतीय। अंडर 19 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रह्लाद ने जीती।