अहमदाबाद। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रु. 15 लाख के कथित रिश्वत मामले में पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैद्य साथ ही सीबीआई ने अहमदाबाद, मुंबई और पटना में आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के घर पर सर्च कर महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए होने की जानकारी हैद्य जानकारी के मुताबिक मुंबई स्थित प्राइवेट कंपनी के उप महाप्रबंधक ने आरोप लगाया था कि पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अहमदाबाद में अपने कार्यकाल के दौरान रु. 15 लाख की रिश्वत मांगी थीद्य गुजरात के वांकानेर में ट्रेक्शन सब स्टेशन (टीएसएस) लाइन बिछाने और नींव के लिए कंपनी की ओर से भरी गई निविदा कंपनी के पक्ष में पास कराने की एवज में रिश्वत की मांगी थीद्य रिश्वत की रकम हवाला के जरिए अहमदाबाद भेजी गई, जहां प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने हासिल कर पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर तक पहुंचाई थीद्य फिलहाल सीबीआई ने पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रोजेक्ट डायरेक्टर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही इनसे जुड़े लोगों के यहां सर्च किया, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैंद्य

Сервис высокого уровня, всё прозрачно и надёжно: Сопровождение ВЭД