15 से 18 वर्ष की आयु के युवाओ का वैक्सीनेशन का शुभ आरम्भ

Spread the love
भ्रांतियों से दूर रहें युवा चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहम्मद असलम

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )भारत सरकार के द्वारा ओमीक्रोन वैरीअंट कि लगातार केस बढ़ने से देशभर में सतर्कता बरती जा रही है । इसी के चलते हैं 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन किए जाने का शुभारंभ ठाकुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद असलम ने पेनिस वैक्सीनेशन की शुरुआत की । सीएचसी ठाकुरद्वारा पर सुबह से ही युवाओं ने केंद्र पर 15 से 18 साल के किशोर आना शुरू हो गए । जहां किशोरो को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि कोविड व ओमीक्रोन की ज्यादातर युवाओं को कम जानकारी है, इसलिए केंद्र पर कम ही युवाओं ने पहंुचकर वैक्सीनेशन कराया। उन्होने बताया कि नगर सीएचसी कंेद्र व नगर के वार्ड 13 व देंहात क्षेत्र के गंाव रामपुर घोघर , अमानताबाद, रतूपुरा, बोबदवाला, भगियावाला, शिवनगर, शरीफनगर, सुरजननगर, लालापुर पीपलसाना में 839 लोगों ने कोविड टीके लगवाए और वहीं सीएचसी ठाकुरद्वारा और सीएचसी शरीफनगर में मात्र 91 युवाओं ने पहुंचकर वैक्सीनेशन कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello