काशीपुर। कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने 15 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ यूपी के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी बाइक भी कब्जे में ली है।
कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि सूर्या चौकी क्षेत्रान्तर्गत ढांढी पुल बार्डर पर चेकिंग के दौरान ठाकुरद्वारा की ओर से एक मोटर साईकिल सवार बिना हैलमेट पहने व पीछे एक अन्य व्यक्ति के बैठे होने पर बाइक चालक को पुलिस टीम ने रुकने का ईशारा किया तो वह सकपका गया और मोटर साइकिल रोककर वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा। टीम ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में एक प्लास्टिक कट्टा देख उक्त कट्टे के विषय में पूछने पर वह कुछ नहीं बता सका। शक होने पर कट्टा खोलकर देखा तो उसमें गांजा भरा था। टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया। बाइक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम-पता राहुल यादव पुत्र )षिपाल सिंह निवासी ग्राम लालावाला थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद तथा दूसरे ने अपना नाम पता अभिषेक कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम रतपुरा थाना ठाकुरद्वारा जनपद- मुरादाबाद बताया। पुलिस पूछताछ में बताया कि हम दोनों यह गांजा ठाकुरद्वारा से लेकर आये हैं तथा काशीपुर व रामनगर जाकर इसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचेंगे। इससे हमें ज्यादा मुनाफा होता है और हमारा व परिवार का खर्चा चलता है। पुलिस के मुताबिक जामा तलाशी में राहुल के पास एक मोबाईल व 510 रूपये बरामद हुये। बरामद गांजा 15 किलो 200 ग्राम बताया गया है। पुलिस ने दोनों को धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। टीम में उपनिरीक्षक कैलाश सिंह देव, कांस्टेबल कुन्दन भौर्याल व नरेन्द्र रौतेला थे।