काशीपुर। मौहल्ला अल्लीखां अन्तर्गत काली बस्ती से पुलिस ने 14.62 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार युवक मौहल्ला किला निवासी अनस पुत्र जुनैद बताया गया है। जिसके खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी जनपद ऊधम सिंह नगर, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर, कां. विनय कुमार एसओजी, कैशला तोमक्याल एसओजी, दीपक कठैत एडीटीएफ व जरनैल सिंह एडीटीएफ, शामिल थे। बताते चलें कि बीती 8 फरवरी को अनस के माता-पिता को भी अवैध स्मैक बेचते गिरफ्तार किया जा चुका है।