रामनगर। चौकीदार की हत्या कर 13 साल से फरार इनामी बदमाश को एसटीएफ ने पानीपत हरिणाया से दबोच लिया है। आरोपी व उसके पिता रामनगर के बैलपड़ाव में चौकीदार को गोली मारकर फरार हो गए थे। आरोपी पानीपत के जंगल से सटे क्षेत्र में खेतों की देखरेख कर रहा था। उसके पिता की चार वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। एसटीएफ कुमाऊं के इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि 2008 में गेबुआ बरायल, रामनगर, नैनीताल निवासी महेंद्र सिंह व उसके पिता दिलीप सिंह बैलपड़ाव में प्रॉपटी की चौकीदारी करते थे। पास में ही कलुवा नाम का युवक भी ओमकार सिंह की प्रॉपटी की चौकीदारी करता था। किसी बात पर कलुवा व महेंद्र में विवाद को गया। तब महेंद्र ने कलुवा के सीने में तमंचे से गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी महेंद्र व उसका पिता फरार हो गए थे। आरोपी महेंद्र के पकड़े नहीं जाने पर 2020 में उस पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।