12 लाख के हाथी दांत के साथ तीन गिरफ्तार

Spread the love

काशीपुर। हाथी दांत की अवैध तस्करी करते एक महिला समेत तीन लोगों को थाना आईटीआई व वन विभाग की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। बरामद हाथी दांत की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 12 लाख कीमत बताई जा रही है।
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने थाना विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना आईटीआई व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बांसखेड़ा प्लाईओवर के नीचे अलीगंज रोड से बाइक संख्या यूके-04 एम-7027 पर सवार देवेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी गन्ना सेंटर कालीपुर पोस्ट देवलचौड़ हल्द्वानी, मनोज बोरा पुत्र खड़क सिंह बोरा निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर तथा सुखमणि देवी पत्री राम सिंह रावत निवासी पंचेश्वर कोट हरखेड़ा, चंपावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 इंच का हाथी दांत बरामद किया गया। बरामद हाथी दांत की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये है। एसपी ने कहा कि उक्त मामला वन्य जीव संरक्षण अधिनियम से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी। एसपी ने कहा कि अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरु( कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। गिरफ्तारी टीम में आईटीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार दक्षिणी पतरामपुर जसपुर, उप वन क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र काशीपुर, पैगा पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, एएसआई सोमवीर सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, एचसी हेमचंद्र, वन दरोगा सुनीता बेलवाल और राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार, महिला कांस्टेबल सुनीता कांबोज, एचसी दलीप सिंह बोनाल, वन दरोगा बृजेश कुमार शर्मा, वन आरक्षी दीपक कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello