काशीपुर। सूर्या चौकी प्रभारी कौशल भाकुनी ने ढांडी पुलिया ठाकुरद्वारा रोड से असलीक हुसैन उर्फ असलूब अली पुत्र बाबू हुसैन, निवासी ग्राम रतपुरा थाना ठाकुरद्वारा जनपद-मुरादाबाद को 12.81 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। इस दौरान कां. देवेंद्र बिष्ट व सुमित कुमार थे।