देहरादून। 21 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार किया है। आगरा डिपो की बस में सवार होकर अभियुक्त देहरादून की ओर से आ रहा था। टीम ने उसे हररावाला के पास से गिरफ्तार किया।एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने अनुसार अभियुक्त नौरंगी निवासी हाथरस यूपी बिहार से आगरा के रास्ते से उत्तराखंड में अवैध गांजे की तस्करी कर रहा था। उसके कब्जे से 21 किलो गांजा करीब 12 लाख का बरामद किया गया हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।