अनिल शर्मा
,ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। 11 दिन से गायब व्यक्ति के मामले में व्यक्ति की पत्नी की तहरीर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलकपुर गुमानी निवासी किरऩ देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा कि 28 मार्च को शाम के समय उसके पति बाइक लेकर अपने गांव के पप्पू पुत्र लल्लू सैनी पुत्र रामप्रसाद, डंपी उर्फ रनबीर पुत्र छोटेलाल ,नारायन पुत्र हरदयाल, अमर सिंह पुत्र राम प्रसाद सैनी गांव में स्थित शराब हड्डी पर शराब पीने गए थे । वहां पर बैठकर उन्होंने शराब पी उसके बाद सभी लोग अपने घर पहुंच गए । उसके पति नहीं पहुंचे जब अगले दिन सवेरे को जानकारी हासिल की तो पता चला कि डंपी उर्फ रनबीर के घर उसके पति की बाइक खड़ी है । लेकिन पति की कोई जानकारी नहीं दी । काफी तलाश किया । इस संबंध में पुलिस से शिकायत की । अपनी मर्जी से उसके पति को गायब दिखाते हुए पोस्टर भी लगा दिए । लेकिन कोई भी पति के दोस्तों से पूछताछ नहीं की जिस पर महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस ने पांच दोस्तों के ग्रुप विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी