11 केवी की बिजली केबिल की चोरी की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार, एक फरार

Spread the love

11 केवी की बिजली केबिल की चोरी की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार, एक फरार
-220 मीटर केबिल व वायर काटने के उपकरण बरामद

काशीपुर। बिजली की केबिल चोरी का खुलासा करती पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी गया माल व चोरी में इस्तेमाल करने वाले उपकरण बरामद किये हैं, जबकि एक चोर अभी फरार है।
विदित हो कि विगत दिवस 1 जून को अनिल कुमार जेई विद्युत विभाग कुण्डेश्वरी के द्वारा थाना कोतवाली में सूचना दर्ज करायी गई कि 31 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा शिवनगर नूरपुर रोड के पास 11 केवी एचटीएवी केबिल ;तीन कोर चार तारद्ध चोरी कर ली गयी है। कोतवाली में धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएसपी के निर्देशानुसार घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के द्वारा उपनिरीक्षक सतीश शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद व सन्तोष देवरानी के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा रात्रि में दो शातिर चोरांे प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश मूल निवासी धीमरखेड़ा जोशी मजरा हाल निवासी मनोहरी लाल के मकान में किरायेदार मंगल बाजार निकट आलू फार्म काशीपुर तथा अंश उर्फ गोलू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम लालपुर निकट बड़ी मस्जिद थाना सैदनगर जिला रामपुर हाल निवासी मंगल बाजार निकट आलू फार्म काशीपुर को चोरी के माल तथा केबिल वायर काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि सोनू पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम वीरपुर कटैया निकट भोला डम्पी की परचून की दुकान थाना भगतपुर मुरादाबाद अभी फरार है। अभियुक्तों ने बताया कि फरार अभियुक्त सोनू उपरोक्त के द्वारा दिन के समय सुनसान स्थानांे पर विद्युत लाइनों की रैकी की जाती, और रात्रि मे अपने साथी प्रदीप व अंश उर्फ गोलू को लेकर वायर काटने के उपकरणों की सहायता से विद्युत की लाइनों को काटकर पास के खेतों में ले जाकर उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों मंे काटा जाता और सुबह के समय सोनू के द्वारा वायर के छोटे-छोटे टुकड़ांे को अपनी कार की डिग्गी मे छुपाकर ले जाकर अलग अलग स्थानों में बेच दिया जाता और प्रदीप व अंश को प्रतिदिन काम करने के बदले पांच-पांच सौ रूपये व खाना पीना दिया जाता था। पुलिस द्वारा बरामद माल मंे चोरी गयी केबिल के छोटे-बड़े टुकड़े अलग-अलग बंडल-करीब 220 मीटर केबिल, एक बडा वायर कटर, एक अदद हैक्सा ब्लेड, घटना में प्रयुक्त बाइक शामिल है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद व सन्तोष देवरानी, हेड कां. किशोर कुमार, कां. जगदीश पपनै, किशोर फर्त्याल व सुनील कुमार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello