अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )। परिवहन निगम की रोडवेज बसों का काशीपुर से अलीगंज दौलपुरी , चांदपुर होते हुए मुरादाबाद दिल्ली के लिए संचालन शुरू हो गया है ।
ठाकुरदारा सपा विधायक नवाब जान खा के अथक प्रयासों से उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित काशीपुर (रोडवेज) डिपो का अलीगंज में फ़ीता काटकर शुभारंभ किया, व सभी यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की, काशीपुर डिपो की रोडवेज बस प्रत्येक दिन सुबहा 07 बजे काशीपुर से व 08 बजे रामनगर मंडी से वाया अलीगंज, दोलपुरी, बहेड़ी, व जाहिदपुर, रोशनपुर, चाँदपुर होते हुए दिल्ली की और प्रस्थान करेगी, इस मौक़े पर विधायक नवाब जान के साथ उत्तराखंड परिवहन विभाग के एजीएम रमेश पांडेय ,पूर्व ब्लाक प्रमुख इक़बाल इंजीनियर , विलावाला के प्रधान सोमपाल सिंह , पूर्व प्रधान अलीगंज (बुढ़ानपुर) शमीम सैफ़ी, पूर्व प्रधान अलीगंज बुढ़ानपुर सरवर सैफ़ी , लालपुर बराही के प्रधान मौ उमर , चक चकनाल के प्रधान रहमत अली दोलपुरी बमनिया के प्रधान दिलशाद ,बहेड़ी रोशनपुर मौ यामीन नन्हें प्रधान ,शकील अंसारी ,असलम अल्वी , राष्ट्रीय महासचिव किसान यूनियन मौ नबी, शमीम ख़ान सहित तमाम सम्मानित साथी उपस्थित रहें।