1.16 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। थाना गदरपुर पुलिस ने रविवार शाम चेकिंग के दौरान ग्राम धीमरखेड़ा प्रधान के भाई को 1.16 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत एक लाख रुपये आंकी है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है। सोमवार को अपने कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रविवार शाम थाना गदरपुर पुलिस टीम झगड़पुरी के पास संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रही थी। इस दौरान टीम ने वहां से गुजर रही एक बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को रोकने की कोशिश की तो चालक स्कूटी मोड़ने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मी ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर स्कूटी चालक ग्राम धीमरखेड़ा थाना गदरपुर निवासी इकरार पुत्र अबरार के पास से 1.16 किलो चरस बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ग्राम धीमरखेड़ा प्रधान का भाई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस को लोहाघाट के नवीन नाम के व्यक्ति से 40 हजार रुपये किलो के हिसाब से लेकर आया था। वहीं तराई में इसे 900 रुपये प्रति तोले के हिसाब से बेचता था। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी सीज कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में बाजपुर सीओ अन्न राम आर्या, गदरपुर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चैहान, मुकेश मिश्रा, ललिता प्रसाद और सौरभ सिंह शामिल रहे।