नवीन भारद्वाज
रूद्रपुर – मंजरी फाउण्डेशन एवं हिन्दुस्तान ंिजक ओघौगिक संस्थान द्वारा दिनेशपुर रोड स्थित छत्तरपुर के राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज पंतनगर 08 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व सखी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की पत्नी श्रीमती मोनिका पंत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। श्रीमती मोनिका पंत ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। हिन्दुस्तान जिंक लि0 कम्पनी के प्लांट हेड दीप कुमार अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम सरस्वती वन्दना के साथ विभिन्न प्रकार के सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गयां। उन्होने कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। उन्होने कहा कि महिलाऐं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि महिलाओं को जीवन में जो चुनौती मिलती है महिलाऐं उन्हे बखुबी से निभाती है। उन्होने कहा कि हमें चुनौतियों से घबराना नही चाहिए, बल्कि उसका धैर्य से सामना करना चाहिए। उन्होने कहा कि एक समानता का अर्थ हम सबको ज्ञात है और हमारे संविधान ने भी हमें समानता का आधिकार दिया है। उन्होने कहा कि मंजरी फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे कम्पेनिंग #embraceequity अर्थात समाज में एक समान हिस्सेदारी को स्वीकार करना एक सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि (equity) हिस्सेदारी को आत्मसात करते है। उन्होने कहा कि समानता तो सबको एक समान मिल गई लेकिन लक्ष्य पाने के लिए जो अवसर हमें दिये जाते है उसको पाने के लिए हर किसी की परिस्थितियां अलग-अलग हैं। हर एक की शुरूआत एक तरह से नहीं होती है, तो हम उस लक्ष्य को पाने में महिलओं की मदद करें। उन्होने कहा कि हम जिस समानता की बात कर रहे है उसे विश्वस्तर पर लाने में अभी और समय लगेगा। उन्होने कहा कि हम सब के छोटे-छोट प्रयासों से यह समय कम हो सकता है। जिसके लिए हम सबको एक जुट होकर प्रयास करना होगा। उन्होने बताया कि 1980 में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरूआत हुई थी जिसके कारण आज हम सब यहां कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं। उन्होने कहा कि इसी तरह अगर आज हम सब बातचीत करेंगे तो आने वाले समय में आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होने कहा कि हम सबको अपनी बात पूरे आत्मविश्वास के साथ रखनी चाहिए। उन्होने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति हम सबको जागरूक होना चाहिए तभी समाज को एक नई दिशा मिलेगी। उन्होने कहा कि आज के दिन हम सब मिलकर प्रण लेते हैं कि महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। श्रीमती पंत ने सखी फाउंडेशन के माध्यम से महिलाओं द्वारा निर्मित अचार एवं दाइची दो उत्पादों का शुभारंभ किया।
इस दौरान श्रीमती मोनिका पंत ने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं खरीददारी भी की। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि श्रीमती मोनिका पंत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानााचार्य राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज पंतनगर विवेक गौतम, हिन्दुस्तान जिंक लि0 के प्लांट हेड दीप कुमार अग्रवाल, गो0ब0पन्त कृषि विश्वविद्यालय के शोध निदेशक डाॅ0 ऐ0एस0 नैन, प्रोफेसर डाॅ0 एस0सी0 त्रिपाठी, डाॅ0 अनिल कुमार यादव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डाॅ0 एस0बी0 पाण्डेय, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।