रूद्रपुर । जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पन्त ने बताया है कि 05 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से थारू विकास भवन खटीमा में युवा करियर जागरूकता एवं संवाद विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि कार्यशाला में मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं से करियर संवाद किया जायेगा एवं विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा करियर काउन्सिलिंग की जायेगी। श्री पन्त ने क्षेत्र के समस्त युवाओं से अनुरोध किया है कि कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर करियर सम्बन्धी मार्गदर्शन प्राप्त करें।