३ साल के बच्चे के गले में सिक्का अटकने से मौत

Spread the love



 जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत ग्राम बरबटी में एक मासूम के गले में सिक्का फंसने से उसकी मौत हो गई। रविवार को हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। ३ साल के मासूम ने खेल-खेल में सिक्का निगल लिया जो उसके गले में जाकर फंस गया। पीड़ित माता-पिता उसे लेकर स्थानीय चिकित्सकों के पास गए लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। ग्राम पंचायत बरबटी में इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और मासूम को खो देने के गम में परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। गांव के स्थानीयजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को लिख्खो आदिवासी अपने ३ साल के मासूम के साथ ग्राम पंचायत बरबटी से बरेला जा रहा था। तभी रास्ते में मासूम ने खेलते खेलते सिक्का निगल लिया। थोड़ी देर बाद मासूम को उल्टियां होने लगी और वह बेहोशी की हालत में जाने लगा। यह देख कर पिता ने तुरंत चिकित्सकों से संपर्क किया लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो वह उसे लेकर बरगी लौट गया और वहां स्थानीय चिकित्सकों से दिखाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गले में सिक्का अटक जाने के कारण बच्चे की सांस नली अवरुद्ध हो चुकी थी। जिसके कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello