काशीपुर। अग्रवाल समाज एकता अभियान के तत्वाधान में किला स्ट्रीट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में होली पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें 65 बच्चों की प्रतिभागिता रही। संगठन की राष्टीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल और स्थानीय पदाधिकारियो के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया। अग्रवाल समाज एकता अभियान के प्रांतीय व राष्ट्रीय सदस्यों ने आॅनलाइन जुड़कर कार्यक्रम को देखा और पूरी काशीपुर की टीम को बधाई दी। संगठन के राष्टीय सूचना और संपर्क प्रभारी नवीन सिंघल ने सबका आभार प्रकट किया और सुरभि अग्रवाल की इस कार्यक्रम को करवाने के लिए प्रसंशा की। कार्यक्रम में सुरभि बंसल, पूजा अग्रवाल, सपना अग्रवाल, आदित्री आदि मौजूद रहीं।