अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद) मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी पुलिस की लापरवाही के कारण नगर के होटलो में मीट अपने ग्राहकों को परोसा जा रहा है । जगह-जगह अंडे की पकोडियो की बिक्री इसी के साथ जगह-जगह ठेलों पर खड़े होकर हलीम भी बेचा जा रहा है इसी के साथ देहाती क्षेत्रों में लगने वाले बाजारों में संचालक का पुत्र को होटल पर मीट बेचते पुलिस ने मुखविर की सूचना पर पकड़ लिया।
सावन माह में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी मीट दुकानदारों और होटल संचालकों पैट बाजारों में रोड के किनारे खुलेआम मछलियों को काटकर बेचा जा रहा है जबकि सावन महीने में मांस कारोबार पर प्रतिबंध लगाया गया है । पुलिस की लापरवाही के कारण यह सब कुछ खेल खुलेआम हो रहा है जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है । गुरुवार को शिकायत होने पर पुलिस हरकत में आई I मुखबिर की सूचना पर तिकोनिया पर स्थित जाने-माने होटल के संचालक के पुत्र को होटल में ग्राहकों को चोरी से मीट परोसने के आरोप में पकड़ लिया । लेकिन पुलिस ने मीट बचने पर कार्रवाई की चेतावनी देख कर छोड़ दिया । जिसको लेकर नगर में विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्महै। जबकि देहात क्षेत्रों में खुली दुकानों पर खुलेआम मीट बेचा जा रहा । पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि प्रतिबंधित दिनों में मीट बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।