– काफी दूर तक पीछा करने के बाद दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में हुए कैद
भोपाल। पुराने शहर के टीलाजमालपुरा थाना इलाके मे होटल मैनेजर की अज्ञात आरोपियो मंगलवार रात करीब साढे आठ बजे चाकूओ से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के समय मृतक मैनेजर पैदल ही बस मे बैठनै के लिये बैरसिया बस स्टैण्ड जा रहा था। उसी दौरान बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे घेर कर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये ओर फरार हो गये। बाद मे नाजूक हालत मे मैनैजर को उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहॉ थोड़ी देर चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने बताया कि निपानिया जाट ईंटखेड़ी में रहने वाला 35 वर्षीय वसीम खान पिता शरीफ खान अल्पना तिराहे के पास स्थित होटल रामा में बीते कई सालो से मैनेजर की नौकरी करता था। विवाहित वसीम के एक बेटा, दो बेटियां हैं। वो नौकरी पर आने जाने के लिये रोज बस से अपडाउन करते थे। मंगलवार को काम के बाद वो आटो से सिंधी कालोनी चैराहे के पास पहुंचे। ओर वहॉ से बस मे बैठने के लिये पैदल ही बैरसिया बस स्टैण्ड की तरफ जा रहे थे। बस स्टैण्ड से थोडी दूर पहले ही उनके पीछे की ओर से आये दो बाइक सवार अज्ञात युवको ने उन्हें घेरकर चाकू से ताबडतोड वार करना शुरु कर दिये। बदमाशो के हमले मे वसीम के सीने, सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सो मे चाकू लगने से वो बेसूध होकर जमीन पर गिर गये। बाद मे खून से लथपथ हालत मे वसीम को उपचार के लिये अस्पताल पहुचांया गया, जहॉ उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरु की। शुरुआती छानबीन मे पुलिस को सीसीटीवी खंगाने पर नजर आया कि हत्यारे वसीम को मौत के घाट उतारने के लियेहोटल से ही उसका पीछा कर रहे थे। आरे ऑटो से उतरने के बाद पैदल जाते समय मौका लगने पर उन्होने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस फुटेज के आधार पर सदिंग्धो की सुरागशी के प्रयास कर रही है। वही फरार अज्ञात बदमाशो का सुराग देने पर पुलिस अफसरो द्वारा 10 हजार का इनाम देने की घोषण की गई है।