अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने नशे एक नए तरीके के पर्दाफाश कर तीन शख्सों को गिरफ्तार कर लिया हैद्य पकड़े गए शख्स रेस्टोरंट की आड में गांजा के तेल से बने बिस्कुट बेचते थेद्य एक बिस्कुट चार हजार रुपए में बेचा जाता थाद्य आरोपी गांजा के तेल भी बेचते थे, जिसकी कीमत प्रति ग्राम रु. 2500 से रु. 3000 हैद्य गुजरात एटीएस ने तीनों आरोपियों को गांधीनगर एसओजी के हवाले कर दिया हैद्य जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस ने गांधीनगर की सीमा स्थिट भाट टोल टेक्स के निकट चूल्हा चिकन नामक रेस्टोरंट में छापा मारकर होटल की आड में चल रहे नशे के गोरखधंधे का पर्दाफाश कियाद्य होटल की तलाशी में अमेजोन के बॉक्स से गांजा बरामद होने के बाद एटीएस ने जयकिशन ठाकोर, अंकित राजकुमार फुलहरी और सोनु नामक तीन शख्सों को गिरफ्तार कर लियाद्य आरोपियों से नशायुक्त 2 बिस्कुट और तीन लड्डू एटीएस ने बरामद किए हैंद्य पकड़े आरोपी सीबीडी और टीएचसी के तेल से बने बिस्कुट बेचते थेद्य इतना ही नहीं आरोपी गांजा के बीज से निकला तेल भी प्रति ग्राम रु. 2500 से रु. 3000 में बेचते थेद्य जबकि एक गांजा के तेल से बना एक बिस्कुट रु. 4000 में बेचते थेद्य पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी पिछले एक साल से नशे का कारोबार कर रहे थेद्य गुजरात एटीएस ने घटनास्थल से रु. 1.59 लाख का माल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गांधीनगर एसओजी के हवाल कर दिया हैद्य