होटल में कहासुनी के बाद प्रेमी- प्रेमिका ने खाया जहर

Spread the love



मेरठ। दिल्ली रोड पर सोतीगंज स्थित एक होटल में एक प्रेमी युगल ने आपस में हुई कहासुनी के बाद जहर खा लिया। हालत बिगडने होटल कर्मचारियों के द्वारा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए दोनों को अपने साथ ले गए। युवक के मामा ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के आलमवाला निवासी युवक हरिद्वार में बीएससी की पढ़ाई के साथ एक निजी कंपनी में काम करता है। वहीं पर चमोली निवासी युवती भी पढ़ाई कर रही थी। दोनों में प्यार हो गया। अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण युवती के स्वजन ने शादी से इन्कार कर दिया। पांच दिन पहले दोनों हरिद्वार से कहीं चले गए। शुक्रवार को दोनों ने खुद को पति पत्नी बताते हुए बेगमपुल के सिंह होटल में कमरा लिया।  यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों ने शनिवार को जहर खा लिया। होटल कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। विशाल के परिजन अस्पताल पहुंचे और दोनों को देहरादून स्थित जौली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराने की बात कहकर अपने साथ ले गए।सदर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक प्रेमी युगल को परिवार के लोग ले जा चुके थे। अब इस मामले की सदर पुलिस जांच करने में जुटी है। पता चला है कि दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजनों ने इनकार कर दिया था। इसको लेकर दोनों परेशान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello