मुरादाबाद। टीएमयू के हॉस्टल में एमडीएस छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर कॉलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। शव को फांसी के फंदे से उतार छात्रा के परिवार वालों को भी सूचना दी। घटना के कारणों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। फांसी के फंदे पर लटकी छात्रा का नाम डॉक्टर वैशाली था। वह हापुड़ की रहने वाली थी। टीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि डॉक्टर वैशाली की रूम पार्टनर प्रिया कॉलेज से रूम पर गई तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। उसने खिड़की से झांक कर देखा तो वैशाली फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना पर ही विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।