काशीपुर। गोवा में हॉलिडे पैकेज बुक कराने के नाम पर एक महिला से एक प्राईवेट कंपनी द्वारा किस्तो में 1 लाख 47 हजार रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर रूपये वापस दिलाने
की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर उक्त कंपनी के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत खोखराताल निवासी जसमीत कौर मलही पुत्री परमजीत सिंह ने बताया कि बीती 25 तिसंबर 2022 को उसने पाउलो हॉलिडे प्राईवेट लिमिटेड सिटी सेंटर शॉप नं. 8 पादरी गृह परिसर
निकट होस्पिसियो अस्पताल, मार्गाे गोवा से हॉलिडे पैकेज बुक कराया था। बताया कि उसने उक्त कंपनी को अलग-अलग तिथि में 41 हजार 100 रूपये, 54 हजार 800 रूपये व 51 हजार 500 रूपये अपने खाते से भुगतान किये थे। आरोप है कि उक्त कंपनी ने पैकेज नहीं दिया और रूपये वापस मांगने पर टालमटोल करते हुए उसका फोन भी उठाना बंद कर दिया है। पीड़िता ने पुलिस ने उक्त कंपनी से अपने 1 लाख 47 हजार 400 रूपये वापस दिलाने व धोखाड़ी की शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।