सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक बैंक के एटीएम बूथ में सेंधमारी की कोशिश की गई। हालांकि, ई-सर्विलांस के चलते लाखों रुपये की चोरी बच गई। सोलन के राजगढ़ रोड़ की यह घटना है। महाराष्ट्रा बैंक के एटीएम में चोर पूरी तैयारी के साथ एटीएम में घुसा था। उसके पास एटीएम काटने के लिए गैस कटर और जरूरी सामान था। जैसे ही उसने एटीएम काटने के लिए माचिस जलाई तो सर्विलांस में बैठे व्यक्ति ने चोर से बात करने का प्रयास किया। चोर ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया। इस पर ई-सर्विलांस में बैठे कर्मचारी ने हूटर ऑन कर दिया। बस फिर क्या था, चोर वहां से भागने को मजबूर हो गया।
महाराष्ट्र बैंक के मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि रात दो बजे एक व्यक्ति शॉल से खुद को ढककर, मुंह पर मास्क लगा कर एटीएम में घुसा। काफी देर तक एटीएम में आता-जाता रहा। ई-सर्विलांस की टीम को उस पर शक हो चुका था। जैसे ही उसने एटीएम को काटने के लिए माचिस जलाई। एटीएम का हूटर बज चुका था। हूटर बजते ही चोर हड़बड़ा गया और वहां से भाग गया। भागते समय उसने हूटर को तोड़ कर, बाहर ही फेंक दिया। एटीएम को काटने वाला, गैस कटर और अन्य औजार भी वह एटीएम में छोड़ गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस जांच कर रही है। मैनेजर ने बताया कि एटीएम के कैमरे में एक ही व्यक्ति घटना को अंजाम देता दिखाई पड़ रहा है। गौरतलब है कि बैंक में चोरी की घटना टल गई। क्योंकि यह सोलन का पहला ई-सर्विलांस एटीएम है। इस वजह से कैश लुटने से बच गया।

simple focus – Light reading that still packs a motivational punch.
progressmovesbyclarity.click – Great content here, really helps me stay on track with my goals.
ideascorner.click – Easy-to-follow advice, helps turn creative thoughts into real-world steps.