हीरो मोटर्स के एक और शोरूम का शुभारंभ

काशीपुर। मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने हीरो मोटर्स का एक नया शोरूम बाजपुर रोड पर खोल दिया है जिसमें हीरो मोटर्स की आने वाली सभी मोटरसाइकिल ग्राहकों को नए शोरूम पर मिलेंगी।
उल्लेखनीय है कि करीब 38 वर्षों से यहां रामनगर रोड स्थित हीरो शोरूम में अपनी सेवाएं दे रहे मेहरोत्रा एंटरप्राइजेज ने बाजपुर रोड पर होटल गौतमी हाइट्स के बराबर में अपनी दूसरी ब्रांच का शुभारंभ किया है। यहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को सेल, सर्विस व फाइनेंस की सुविधायें दी जायेंगी। इस शोरूम में ग्राहकों के लिए नई ग्लैमर बाइक के साथ हीरो कंपनी की इलैक्ट्रिक स्कूटी भी उपलब्ध है। शोरूम में वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है। शोरूम स्वामी अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि शोरूम का उद्देश्य केवल वाहनों की बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि काशीपुर की जनता को बेहतरीन सुविधाएं देना है। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।