
काशीपुर। द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में विक्रम संवत २0७९ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हवन यज्ञ का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान काशीपुर विधानसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा रहे व पूजा अर्चना में पंडित लक्ष्मी दत्त जोशी ने कार्यक्रम में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना व हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान नरेंद्र सिंह बाबा ने समस्त क्षेत्रवासियों को हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि नव संवत्सर का सूर्य आपके आपके जीवन में खुशहाली लाए। इस अवसर पर विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, उमेश जोशी एडवोकेट, अल्का पाल, चेतन अरोरा, प्रभात साहनी, जितेन्द्र सरस्वती, अर्पित मेहरोत्रा, अब्दुल कादिर, माजिद अली, महेंद्र लोहिया, इंदूमान, मुक्ता सिंह आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।