Aaj Ki Kiran

हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन, 11 के खिलाफ केस दर्ज

Spread the love


हुबली । हुबली शहर में एक हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मांड्या जिले के मद्दुर तालुक के यादवनहल्ली निवासी 26 वर्षीय श्रीधर गंगाधारा का जबरन धर्म परिवर्तन कराके उसका नाम मोहम्मद सलमान रखा गया है। आगे पुलिस ने बताया कि श्रीधर एक निजी कंपनी का कर्मचारी है और आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसने इसे एक अताउर रहमान के साथ साझा किया था जो उसे मई में बेंगलुरु की एक मस्जिद में ले गया था। श्रीधर को मस्जिद में बंद कर दिया गया और जबरदस्ती खतना किया गया और उसे गाय का मांस खाने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर खाली कागजों पर उनके हस्ताक्षर भी ले लिए। इसके बाद उसको श्रीधर को आंध्र प्रदेश के तिरुपति, पुत्तूर, भुवनगर मस्जिदों में ले जाया गया और उसको इस्लाम का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने उसे हर साल कम से कम तीन व्यक्तियों को इस्लाम में परिवर्तित करने की धमकी दी। इसके साथ ही उसको एक पिस्टल दी गई और तस्वीरें ली गईं। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसे आतंकवादी के रूप में पेश किया जाएगा। उन्होंने उसके खाते में 35,000 रुपये ट्रांसफर किए और उसे उनके आदेश का पालन करने को कहा। घटना का पता तब चला जब वह हाल ही में हुबली के भैरीदेवरकोप्पा में अज्ञात व्यक्तियों के एक गिरोह द्वारा हमला किए जाने के बाद थाने गया था। पुलिस ने कहा कि वह यहां आया था, क्योंकि उसकी फेसबुक महिला मित्र ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *