Aaj Ki Kiran

हाईवे पर सांड से टकराई बाइक, चालक के सीने में घुसे सींग, हुई मौत

Spread the love



हरदोई। हरदोई में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर उधरनपुर के पास एक बाइक सांड से टकरा गई। इस टक्कर से चालक के सीने में सींग घुस गए जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे तुरंत  सीएचसी लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे शख्स को भी काफी चोटें आई हैं। हालांकि वह खतरे से बाहर है।
  जानकारी के अनुसार लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ कालोनी निवासी अनुदीप दयाल (36) अपने साथी योगेंद्र उर्फ योगी निवासी लखनऊ के साथ 25 मई को बाइक से नैनीताल गया था। नैनीताल से लौटते समय मोटरसाइकिल अनुदीप चला रहा था। रात करीब नौ बजे यह हदसा हुआ। हादसे में अनुदीप के सीने में सांड का सींग घुस गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी लेकर पहुंची, जहां पर डॉ रिजवान ने अनुदीप दयाल को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी योगेंद्र का इलाज चल रहा है। घायल योगेंद्र ने बताया कि अनुदीप लखनऊ के लाल बाग स्थित नूर मंजिल अस्पताल में कर्मी था। वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल सुरेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *