काशीपुर। सड़क हादसे में हुए रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की मौत के मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने हाइड्रा के चालक के खिलाफ धारा 279/304ए आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। बताते चलें कि मानपुर रोड स्थित आरकेपुरम कालौनी निवासी रिटायर्ड बैंककर्मी 65 वर्षीय गिरीश चन्द्र पाठक रविवार को माॅर्निंग वाॅक कर घर जा रहे थे कि मानपुर रोड पर फ्लोर मिल के पास एक हाइड्रा ने उन्हें चपेट में ले लिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। मृतक के पुत्र सुशील पाठक की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना के आरोपी हाइड्रा ;संख्या-यूके-18डी-3884द्ध के चालक पिंटू सिंह के खिलाफ धारा 279/304ए आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।