अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
आर्य समाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मुरादाबाद आगमन पर ज्ञापन देकर कहां है कि नवनिर्मित जेवर हवाई अड्डे का नाम महर्षि दयानंद सरस्वती रखा जाए l आर्य समाज ने मांग करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरणा सोत्र भारत की सत्य सनातन वैदिक परंपराओं के ध्वजा वाहक महर्षि दयानंद सरस्वती जी का भारत की मानवता पर बहुत उपकार है आजादी के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के अवसर पर नवनिर्मित जेवर हवाई अड्डे का नामकरण महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम किया जाए I ज्ञापन देने वालों में आर्य समाज ठाकुरद्वारा के मंत्री संजीव सिंघल, ज्ञानेंद्र आर्य, शांति स्वरूप वार्ष्णेय, अजब सिंह, लोकेश आर्य, पूनम शास्त्री, आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं l