काशीपुर। मुख्य बाजार स्थित श्रीराधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर आर्युवेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती हवन-पूजन के साथ मनाई गई।
विदित हो कि प्रति वर्ष धर्मार्थ औषधालय कारिकारणी पदाधिकारी धनतेरस के दिन बड़े उल्लास के साथ आर्युवेद के जन्मदाता विष्णु अवतार स्वरूप भगवान धनंतवरि की जयंती मनाने के साथ ही लोगों के स्वस्थ जीवन और निरोगी रहने की कामना करते हैं। इस दौरान औषधालय उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता, महामंत्री संजीव कुमार शर्मा, जेपी अग्रवाल, उप सचिव कौशलेश गुप्ता, वैद्य राकेश कुमार उपाध्याय, विपिन सक्सेना, चंचल शर्मा, सीमा सक्सेना, मीना समेत पदाधिकारी मौजूद थे।