Aaj Ki Kiran

हल्लाबोल महारैली में काशीपुर से दिल्ली जायेंगे सैंकड़ों कांग्रेसी

Spread the love




काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करन माहरा के आहवान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की द्रोणासागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में एक बैठक हुई, जिसमें आगामी चार सितंबर को  दिल्ली में महंगाई के विरोध में होने वाली कांग्रेस की हल्लाबोल महारैली के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि काशीपुर से लगभग तीन सौ कार्यकर्ता का महारैली में पूर्ण सहयोग के साथ सम्मिलित होंगे।
बैठक के उपरांत जसपुर विधायक आदेश चौहान के प्रकरण की कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घोर निंदा की गई। समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर डीजीपी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि विगत दिवस जसपुर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के प्रकरण को लेकर जनपदीय पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। भाजपा के शासन में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है। जहां जनप्रतिनिधिध्विधायक भी सुरक्षित नहीं है वहां आम जनमानस का क्या हाल होगा। भाजपा शासन में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। उन्होंने मांग रखी की विधायक आदेश चौहान के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही हो। इस दौरान मनोज जोशी एडवोकेट, विमल गुड़िया, अरुण चौहान, इंदर सिंह एडवोकेट, अब्दुल सलीम एडवोकेट, इलियास माहिगीर आदि तमाम कांग्रेसी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *