काशीपुर। जिला न्यायालय वाराणसी द्वारा काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर के सम्बन्ध में हिन्दुओं के पक्ष में दिये गये निर्णय से अभिभूत धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर के आह्वान पर मंगलवार की सायं पुराना आवास विकास स्थित श्री शिव मन्दिर में, भारी संख्या में पहुँचे शिवभक्तों ने इस शुभदिन को ”विजय दिवस“ के रूप में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में पहले श्रीहनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया और आरती तथा प्रसाद वितरण के पूर्व दीप प्रज्जवलन किया गया और आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर संजय सिंधवानी एडवोकेट, योगेश विष्नोई, देवल अग्रवाल, पं. महेश चन्द्र जोशी, केशव अग्रवाल, डॉ. विनीत गुप्ता, संजीव डेरी, इन्जी. दुलार सिंह, राजपाल, सानिध्य अग्रवाल, शिवमोहन अग्रवाल, सुशील नरुला, तारा चन्द वर्मा, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, क्षितिज अग्रवाल, प्रेम यादव, डॉ. महेश अग्निहोत्री, सुभाष चन्द्र शर्मा, महिपाल सिंह चौहान, संजय भाटिया, विपिन प्रजापति, रूपेश शर्मा, मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।