हर्षोल्लास से मनाया गया परशुराम जयंती

Spread the love

अनिल शर्मा

मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा ) नगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परशुराम जयंती मनाई गई। परशुराम जयंती वैशाख मास में शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है ।इस पावन दिन को अक्षय तृतीया कहा भी कहा जाता है ।वैशाख मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया पर भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का जन्म हुआ था ।भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्म में भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं ।उनका जन्म त्रेता युग में हुआ था मारा जाता है। इस दिन किया गया दान पुण्य कभी 6 नहीं होता है। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अच्छी थी। इतना ही नहीं इनकी गिनती तो महर्षि वेदव्यास अश्वत्थामा राजा बली हनुमान विभीषण कृपाचार्य ऋषि मारकंडेय सहित 8 अमर किरदारों में भी थी। उनके पिता का नाम जमदग्नि और माता का नाम है उनका था। नगर के खाकेश्वर मंदिर पर परशुराम जयंती का आयोजन किया ।गया मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया ।इस दौरान परशुराम जी को याद किया बताया कि भगवान परशुराम अत्यंत क्रोधी स्वभाव के थे उनके क्रोध से देवी देवता भी थरथर कांपते थे एक बार परशुराम ने क्रोध में आकर भगवान गणेश का दांत तोड़ दिया था वही पिता के कहने पर उन्होंने मां को भी मार दिया था इस दिन भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा करने से सोए शौर्य कांति एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है हवन पूजन के पश्चात भंडारा भी किया गया इस दौरान पंडित अनुज कुमार शर्मा, दिनेश कुमार पुठिया, सतीश भारद्वाज, अनुज सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, रितेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा ,अंकुर शर्मा ,विवेक शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद थे। उधर कुआं खेड़ा खालसा पंडित धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के अवसर उनकी प्रतिमा के दीप प्रज्वलित कर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l बाद में कार्यक्रम प्रसाद वितरण किया गया l कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा रामअवतार शर्मा ,देशवीर शर्मा, रश्मि शर्मा पूनम शर्मा, चांदनी शर्मा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *