काशीपुर। कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हुई निर्मम हत्या के विरोध में आज यहां धर्मयात्रा महासंघ एवं अन्य हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने एमपी चौक पर पुतला दहन किया और जिहादियों द्वारा की गई इस निर्मम हत्याकाण्ड की उच्च स्तरीय जांच करते हुए हत्याकांड में लिप्त दोषियों को शीघ्र मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हिजाब के प्रयोग को इस देश का सभ्य वर्ग किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया। कुछ अदृश्य अलगांववादी ताकतें हिजाब के नाम पर हिन्दू-मुस्लिम के बीच खाई खोदने का काम कर रही हैं, जोकि अनुचित है। इस पर राष्ट्रहित में तुरन्त अंकुश लगाया जाना अनुचित है। पुतला दहन के दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, गुरविंदर सिंह चण्डोक, राजेन्द्र प्रसाद राय, डा. महेश अग्निहोत्री, देवल अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, प्रशांत पंडित, विनोद मेहरोत्रा, कैलाश प्रजापति एडवोकेट, पुष्कर विष्ट, वंटी अग्रवाल, सुशील शर्मा, सनत पैगिया एडवोकेट, हितेश कुमार, राजीव परनामी, सचिन शर्मा, नितिन गोले, विजय चन्द्रा, संचित मिश्रा, अंकित भट्ट, संजय गोयल, देव कुमार, पंकज भाटिया, गौरव गुप्ता, वीरेन्द्र चौहान व राजकुमार यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।