हरीश रावत से मिले तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेसी नेता आशीष

Spread the love


हल्द्वानी। दिल्ली प्रदेश सरकार में चार बार विधायक रहे वर्तमान में आॅल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और सभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाॅबी  काशीपुर से अपनी टीम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आदेश अनुसार उनसे मिलने हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुंचे। हरीश रावत को मारवाह एवं बाॅबी ने बुके भेंट करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की। कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड, विशेषकर तराई में मजबूत बनाने के लिए वार्ता हुई कि ऐसे क्या कदम उठाए जाएं जिससे उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन हो और कांग्रेस पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएं। देर तक चली वार्ता में तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि हम हर तरह से उत्तराखंड व तराई में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने जुटे हैं। गांव-गांव नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को पार्टी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। लोगों को समझा रहे हैं कि आने वाले समय कांग्रेस पार्टी का है आपको अपने गांव और अपने क्षेत्र का विकास कराना है तो कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दो। मारवाह ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। हमारी टीमों को कड़ी मेहनत करके जनता के बीच में जाना पड़ेगा, उनकी समस्याओं को सुनना पड़ेगा। उनको विश्वास दिलाना पड़ेगा कि हम उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाकर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello