
काशीपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस-भीम) द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 अप्रैल को भगवान बाल्मीकि आश्रम सीताबनी रामनगर में आयोजित किये जाने वाले श्रद्धा पर्व में शामिल होने आए हरियाणा प्रदेश के श्रद्धालुओं का यहां मौहल्ला महेशपुरा वाल्मीकि बस्ती शिव मंदिर के पास भावाधस-भीम की काशीपुर शाखा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व सभी के जलपान की व्यवस्था की। हरियाणा से काशीपुर पहुंचे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक वीर हरपाल आदिवासी ने अपने संबोधन में कहा कि 26 अप्रैल को बहुत ही उत्साहपूर्वक श्रद्धा पर्व मनाया जाता है। उन्होंने वाल्मीकि समाज के सभी वीरों से आग्रह किया कि वे वाल्मीकि आश्रम सीताबनी रामनगर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें व श्रद्धा पर्व में सम्मिलित हों। इसके बाद श्रद्धालुओं का जत्था सीताबनी की ओर कूच कर गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवनंदन टांक, किशन लाल, रवि सिंह, सुमित कुमार, विनोद कुमार, राधेलाल, प्रेम प्रकाश कठैत, परमवीर सिंह, जोगी गिल, नरेश कुमार शाखा अध्यक्ष काशीपुर मुकेश चौधरी, शोभा सिंह आदि लोग मौजूद थे।