हरनाज को मिस यूनिवर्स बनते देख भावुक होकर रो पड़ीं उर्वशी रौतेला कहा राष्ट्र से बढ़कर कोई धर्म नहीं

Spread the love

,
मुंबई। पंजाब की रहने वाले हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। 21 साल की हरनाज ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल को हराकर मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के एईलट में हुआ था। मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है।
हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था। इस सेरेमनी की सिलेक्शन कमिटी में एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 रहीं उर्वशी रौतेला शामिल थीं। उनके साथ एडामारी लोपेज, एड्रिआना लीमा, चेस्ली क्रिस्ट, इरिस मिट्टेनारे, लोरी हार्वे, मैरीना रिवेरा और रीना सोफर भी चयन समिति की सदस्य थीं।
जब हरनाज सांधू को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया तो सिलेक्शन कमिटी में मौजूद उर्वशी रौतेला काफी इमोशनल हो गईं। वह हरनाज को देख खुशी से रो पड़ीं। एक्ट्रेस ने खुद इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। उर्वशी ने कैप्शन में लिखा राष्ट्र से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। सच में मैं कसम खाकर यह बात कह रही हूं। सॉरी, लेकिन मेरे लिए यह ऐतिहासिक रात देखनी सबसे बड़ी बात रही।
हरनाज कौर सांधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की आंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। ताज पहनने के बाद हरनाज ने भगवान, अपने माता-पिता और भारत की मिस इंडिया आर्गेनाईजेशन को शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने जीत के बाद अन्य मॉडल्स से मुलाकात की और श्चक दे फट्टे इंडियाश् कहा। हरनाज के परिवार की बात करें तो उनकी मां का नाम रविंदर सांधू है और पिता का नाम पी एस सांधू है। हरनाज का एक भाई भी है, जिसका नाम हरनूर सांधू है। हरनाज कौर सांधू मोहाली में शिवालिक सिटी सेक्टर 127 के पास मोना पैराडाइज, लांड्रा खराड रोड में रहती हैं।
हरनाज कौर की मां रविंदर सांधू पेशे से डॉक्टर हैं। वह सोहाना हॉस्पिटल में एक एसएमओ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम करती हैं। उनके पिता पीएस सांधू रियल एस्टेट बिजनेस में हैं। हरनाज का जन्म गांव कोहली अर्बन स्ट्रीट के बटाला, जिला गुरदासपुर में हुआ था। बचपन से ही हरनाज को सिंगिंग और डांसिंग का शौक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *