Aaj Ki Kiran

हम सभी लोग दीये जलाकर शहीदों को दीपावली पर भी श्रद्धांजलि देकर भक्ति भाव प्रकट करें

Spread the love

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू छात्र नेता रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट संस्था पदाधिकारियों ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में वितरण किया
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था सदस्य रितिक साहू समाजसेवी योगिता बनोला ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सेना के शहीद जवानों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मनों की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देते है तब जाकर हम अपने अपने घरों में सुरक्षित रहते है तभी हम अपने सारे त्यौहार पूरी खुशी के साथ मना पाते है इसलिए हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है की हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुए भारत व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते है तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी भारतीय सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुए हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए इसलिए संस्था भारतीय सेना के शहीद जवानों के सम्मान में एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट बनाकर वितरण कर रही है जिससे हम सभी लोग दीये जलाकर शहीदों को दीपावली पर भी श्रद्धांजलि देकर भक्ति भाव प्रकट करें
इस दौरान दीये पैकेट बांटने में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू रितिक साहू जगदीश बिष्ट भरत चिलवाल शिवम शर्मा श्वेत बिष्ट सौरभ कुमार हिमांशु भट्ट सूरज मिस्त्री मनीष साहू योगिता बनोला अभिषेक साहू संदीप यादव गणेश बिष्ट निलेश गुप्ता विनोद आर्या सुशील राय सूरज कुम्हार दीपक कुमार उमेश मौर्य मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *