काशीपुर। शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे ऐतिहासिक चैती मेले में खलल डालते कुछ युवकों ने पार्किंग में जमकर मारपीट करते हुए हंगाामा खड़ा कर दिया। आरोप है कि वे करीब 50-60 हजार रूपये लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और आवश्यक जानकारी जुटाई। पार्किंग ठेकेदार की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है। बीती 2 अप्रैल से प्रारंभ हुआ ऐतिहासिक चैती मेला शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। सोमवार रात कुछ युवकों ने मेले की शांति में खलल डाल दिया। पार्किंग ठेकेदार अखिलेश कुमार वत्सल ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि रात्रि लगभग सवा ग्यारह बजे कार पार्किंग दक्षिण दिशा में मध्य झूले वाले रास्ते से 15-20 युवक बेल्ट व डंडे आदि से लैस होकर आए और पार्किंग में तैनात कर्मचारी स्टाफ उस्मान, नाहिद व सुशील पर हमला बोल दिया। हमलावर युवकों ने बेवजह हंगामा करते हुए जमकर मारपीट की और गल्ले में रखे 50-60 हजार रूपये लूट लिये और स्टाफ को धमकी देते हुए फरार हो गए। पूरी वारदात पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना रात्रि में चैती मेले में बने पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटाई।