Aaj Ki Kiran

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीओ से मिले व्यापार मण्डल पदाधिकारी

Spread the love




काशीपुर। श्मशान घाट विश्राम घाट समिति के प्रबंधक पर धारदार हथियार से हमला किये जाने के मामले में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने सीओ से मुलाकात कर हमलावरों को अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की।
विदित हो कि श्मशान घाट विश्राम घाट समिति के प्रबंधक मौहल्ला लाहौरियान निवासी विकास शर्मा खुट्टू पर सोमवार दोपहर श्मशानघाट परिसर में चार अज्ञात लोगों ने  पेपर कटर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने सीओ वीर सिंह से मुलाकात कर आरोपियोें को अतिशीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की। सीओ ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी, महामंत्री अमन बाली, ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप, गगन काम्बोज, विष्णु गोस्वामी, ओमप्रकाश विश्नोई, विशाल रूहेला, मुकेश पहवा, हरनाम सिंह, हिमांशु अग्रवाल, कमल गुजराल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *